आज के समय में नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस तेजी से बाद रहा है जिसे डायरेक्ट सेलिंग भी कहा जाता है लेकिन अभी तो ये network marketing का बिजनेस आने वाले भविष्य क्या ये चल पाएगा या नहीं इसी लिए आज हम आपको बताने वाले है की नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य क्या है या ये चल पाएगा या नहीं पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में बताने वाले है और नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे और नुकसान क्या है ये भी जानेंगे इसी लिए इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़े।


future of network marketing

नेटवर्क मार्केटिंग भविष्य क्या है- future of network marketing


दोस्तों से बात कर लेते हैं की नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य क्या है । दुनिया में आज के समय में हर देश तरक्की कर रहा है और बात करें बात करें नेटवर्क मार्केटिंग की तो यह दुनिया के ज्यादातर देशों में इस direct selling business को दूसरे देशों के लोग priority देते हैं क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग एक लोगों से चलने वाला बिजनेस है । जब तक दुनिया में लोग रहेंगे direct selling business भी रहेगा इसके फीचर भी भविष्य में बहुत ही ज्यादा अच्छा होने वाला है। 


लेकिन कुछ कारणों से नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को कुछ negative और positive तरीकों से भी गुजरना पड़ता है कितना होता है नेगेटिव और पॉजिटिव लोग हमेशा सोचते ही हैं।


आइए नीचे कुछ नेटवर्क मार्केटिंग भविष्य के बारे में कुछ विकल्प को विस्तार से जानते है यह बोल विकल्प है जिनसे कोई भी बिजनेस को गुजारना पड़ता है-


1: negative विचार

2: positive विचार

3: growth phase



1: negative विचार


Negative phase से कोई भी नया बिजनेस हो या कोई कंपनी हो उसको शुरुआत में नेगेटिविटी सुननी पड़ती है। जब भी market में कोई नहीं कंपनी आती है तो लोगों को उसके बारे में गलत सोच होती है।


मार्केट में कोई नई कंपनी आती है तो लोगों को उस पर भरोसा नहीं होता है और लोग उसमें अपना पैसा नहीं लगाते। जब शुरुआत में बैंक आई थी उस समय लोग अपना पैसा बैंकों में नहीं रखते थे क्योंकि भरोसा नहीं था लेकिन बाद में धीरे धीरे लोगों को भरोसा हुआ और आज के समय की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है।।


positive विचार


जब धीरे-धीरे कोई भी कंपनी कई सालों तक चलती है तो लोगों को उस पर भरोसा होने लगता है और लोग अपना पैसा उसमें लगा सकते हैं। जब लोगों को बैंकों पर भरोसा होने लगा तो वह अपना पैसा जमा करने लगे इसी तरीका से नेटवर्क मार्केटिंग में भी लोगों को भरोसा होता है तो धीरे धीरे वह भी इसमें आ जाते हैं।


नेटवर्क मार्केटिंग भविष्य क्या है तो आने वाले समय में नेटवर्क मार्केटिंग यानी डायरेक्ट सेलिंग का बिजनेस बहुत ही ज्यादा ग्रोथ करने वाला है और यह हर एक देश में धीरे धीरे पहुंच रहा है। इसीलिए इसमें कोई भी शक नहीं है कि यह भविष्य में नहीं चल पाएगा यह डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस से ज्यादा चलने वाला बिजनेस भी होगा भविष्य में।


भारत की सबसे बड़ी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी


नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे क्या हैं


नीचे आपको नेटवर्क मार्किंग करने के कुछ फायदों के बारे में बताया गया है जिन्हे जानना बहुत जरूरी है-


1: नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में आप अपनी खुद इनकम तय कर सकते हो।


2: सुरक्षित बिजनेस ( secure business)


3: कम पैसों में इसको शुरू कर सकते है और जायदा पैसा कमा सकते है डायरेक्ट सेलिंग में।


4: इस बिजनेस में आपको समय की बहुत ही जायदा आजादी मिलती है कहीं भी रहकर इसको कर सकते हैं।


5: इस बिजनेस को करने से आपके अंदर एक अच्छी skill बन जाती है जो आपको आने वाले समय में बहुत काम आती है जैसे की लोगो की बात करना आदि।


6: इस बिजनेस में आपको बहुत ही जायदा सम्मान (respect ) मिलती है जो कि एक बड़ी बात है


Conclusion


दोस्तों हमने आपको हमने पूरी जानकारी दी है कि नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य क्या है जिसे हमने ऐसे चीजे बताई है डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस realetd जो आपको जानना बहुत ही जरूरी है। उम्मीद करते है। की आपको पसंद आया होगा आप नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं।


FAQ Checklist 


Q1: नेटवर्क मार्केटिंग क्या होता है?

Ans: नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में लोग कंपनी का माल बेचते है एक नेटवर्क के द्वारा उस है नेटवर्क मार्केटिंग कहा जाता है।


Q2: नेटवर्क मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएं?

Ans: नेटवर्क मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको कंपनी ज्वाइन करनी होगी उसके बाद उसके प्रोडक्ट बेचने होंगे फिर आपको उनका commission मिलेगा। 


Q3: नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करें ?

Ans: नेटवर्क मार्किंग में बहुत फायदे है जिसमें आपको अगर ज्यादा नॉलेज नहीं है तो आप टीम की मदद से बिजनेस कर सकते है।


इसे भी पढ़ें

हार्डवेयर की दुकान कैसे खोले

कम लागत का बिजनेस कौन सा है 


2 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने