दोस्तों आज के समय में Instagram सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला प्लेटफॉर्म है । क्या आप जानना चाहते है कि Instagram par followers kaise badhaye तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज में आपको इंस्ताग्रम पर फॉलोअर बढ़ाने के तरीके वाला हूं जिनसे आप तेजी से follower बड़ा पाएंगे।
बहुत लोग ये भी जानना चाहते है कि how to increase followers on Instagram और Instagram followers Trick 2021 इस तरह के सवाल होते है इसी लिए सभी की जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है । इसी लिए इसे पूरा ध्यान से पढ़ें जिससे आप आपने Instagram पर follower बड़ा पाएं।
Instagram par followers kaise badhaye
दोस्तो नीचे मैने Instagram के ऐसे 9 तरीकों के बारे में बताया है जिनसे आप आसानी से follower बड़ा सकते है उन्हें ध्यान से पढ़ें और apply करें।
1: ऐप से Instagram follower बढ़ाएं
दोस्तों सबसे पहला तरीका है इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने का वो है App के द्वारा instagram पर follower बढ़ाना । आप आसानी से इस तरीके से फॉलोअर बड़ा सकते गए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर । आपको नीचे में ऐसे कुछ app की लिस्ट दे रहा हूं जिन्हे आप download करके उसमे अपने इंस्टाग्राम का लिंक देकर फॉलोअर को बड़ा सकते हो।
नीचे आपको कुछ ऐप की लिस्ट दी जा रही है जिनसे आप फॉलोअर बड़ा सकते हैं-
1 Real follower APK
2 4k follower
3 fast follower and like pro
4 super follower avatar on Instagram
5 igbooster Get free follower
दोस्तों यह जो ऊपर आपको 5 एप्लीकेशन की लिस्ट दी गई है इनमें से आप कोई भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करके रख अपने इस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ा सकते हो।
ऐप से फॉलोअर बढ़ाने के लिए सबसे पहले ऐप को डाउनलोड करें उसके बाद उसे open करें उसके बाद जो जो जानकारी मांगी जाए उसे भरें फिर आपके इंस्टाग्राम पर automatically फॉलोअर बढ़ाने शुरू हो जाएंगे।
इसे भी पढ़ें
Instagram reels video viral kaise kare
2: वेबसाइट से follower बढ़ाएं
अब बात करते हैं दूसरे तरीके की जिससे Instagram फॉलोअर बड़ा सकते हैं वो है वेबसाइट website के जरिए फॉलोअर बढ़ाना। ये Instagram par followers kaise badhaye जबरदस्त तरीका है।
आपको बता दें कि Instagram पर follower बढ़ाने के लिए बहुत ऐसी website होती है जिनसे आप आसानी से फॉलोअर बड़ा सकते हो । इसी लिए आपको नीचे में ऐसी कुछ website की लिस्ट दे रहा हूं जिनसे आप follower बड़ा सकते हो।
• Http://148956.addgramfollowes.com
• https://www.mrinsta.com
• https://nitreo.com
• https://upleap.com
• https://socialfollow.co
आपको उपर ऐसी website के लिंक दिए गए है जिनसे आप Instagram follower increase कर सकते हो websites के जरिए।
सिर्फ आपकी इन वेबसाइट पर विजिट करना है और विजिट करने के बाद जो जो जानकारी ये वेबसाइट मांगती है उसे भर देना है उसके बाद आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाना शुरू हो जाएंगे।
3: दूसरे लोगों को फॉलो करना शुरू करें
अगले जिस तरीके की हम बात कर रहे हैं जिनसे आप फॉलोअर बढ़ा सकते हो है कि आपको दूसरे लोगों को फॉलो करना शुरू करें जी हा ये आपको करना होगा अगर आप सच में Instagram पर follower बढ़ाना चाहते है तो।
आप जितना हो सके उतने लोग को फॉलो करिए क्योंकि जब आप दूसरे लोगों को फॉलो करेंगे तो इससे आपको दो फायदे होंगे।
पहला जो फायदा है कि दूसरे लोगों के पास आपका नोटिफिकेशन जाएगा जिससे वह आपके अकाउंट को भी बदले में फॉलो कर सकते हैं। और दूसरा तो फायदा होता है लोगों को फॉलो करने का वह है कि जैसी आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को फॉलो करना शुरू करते हैं तो इंस्टाग्राम आपके अकाउंट को rank करना शुरू कर देता है जिससे वह नए-नए लोग को जाता है और वहां से आपको नई फॉलोअर्स मिल जाते हैं । इसीलिए आप दूसरे लोगों को फॉलो करना शुरू करें
4: ट्रेंडिंग HashTag का इस्तेमाल करें Instagram पर follower बढ़ाने के लिए
Instagram par followers badhane ki tirck जो है 2021 में वो है कि आप ट्रेंडिंग HashTag का इस्तेमाल करें । अगर आप सच में ही अपने अकाउंट पर फॉलोअर बढ़ाना चाहते हैं तो आपको यह करना होगा इससे आपके फॉलोवर तो बढ़ेंगे ही साथ में आपकी पोस्ट भी viral होगी।
आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसी पोस्टर डालें जो वायरल हो चुके हैं और उन पोस्टों में ऐसे HashTag का इस्तेमाल करें जिससे आपकी पोस्ट वायरल हो सके। दोस्तों एक बार आपकी पोस्ट वायरल हो जाती है तो आपके पास फॉलोअर की भरमार हो जाएगी बिना इसीलिए आप trending hastag का इस्तेमाल करें।
5: इंस्टाग्राम पर page बनाकर फॉलोअर बढ़ाएं
दोस्तों अगर आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाना चाहते हो तो आपको एक , instagram पर page बनाना चाहते जो कि फॉलोअर बढ़ाने में आपकी बहुत मदद करेगा ।
आपको बता दें कि जो आपका Instagram पर अकाउंट होता है वह नॉर्मल अकाउंट होता है जिसको की Instagram reach बहुत कम होती है। उसी तरह Instagram पर एक बिजनेस account होता है जिसपे की page बन जाता है और page को इंस्टाग्राम बहुत तेजी से रैंक करता है। इसी लिए आप अपना page बनाएं ये आपकी follower को बढ़ाने में बहुत help करेगा।
6: follower बढ़ाने के लिए दूसरों को लाइक करना शुरू करें
दोस्तों ये जो तरीका है दूसरे लोगों को लाइक करना ये बहुत ही शानदार तरीका है Instagram पर फॉलोअर बढ़ाने का । आपको जितना हो सके दूसरे लोगों की पोस्ट को लाइक कीजिए उनकी video को like कीजिए इससे आपको बहुत फायदा मिलेगा अपने फॉलोअर बढ़ाने में।
इस तरीके से होता क्या है कि जब आप उनकी पोस्ट को लाइक करते हो तो उन्हें बहुत अच्छा लगता है और जब बार-बार आप लाइक करते हो तो वह आपके अकाउंट पर जरूर विजिट करते हैं और आपको फॉलो भी कर सकते हैं । ये तरीका मैने अपनाया था और मुझे बहुत अच्छा रिजल्ट मिला ।
7: ज्यादा से ज्यादा लोगो की पोस्ट पर कमेंट करें
जिस तरीके से आप ऊपर दूसरे की वीडियो को लाइक करोगे उसी तरीके से आपको दूसरे लोगों की पोस्ट पर कमेंट भी करना है आज जितना हो सके उतना कमेंट कीजिए दूसरों की इंस्तागम पोस्ट पर इससे आपको बहुत ही ज्यादा तेरी जी साथ में Instagram फॉलोअर मिलेंगे
दिन में आप कम से कम 40 से 50 कमेंट जरुर करें जब आप इतना सब कुछ करोगे तो आप दिन के कम से कम 20 से 30 फॉलोअर्स आसानी से बड़ा पाओगे अपने अकाउंट में।
8: फेसबुक पर अकाउंट बनाएं फॉलोअर बढ़ाने के लिए
दोस्तों अगले जिस तरीके की बात की जाए जिससे आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए मैं ज्यादा मदद मिले तो आपके लिए Facebook पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा जोकि आपके Instagram फॉलोअर बढ़ाने में बहुत ही जायदा मदद करेगा।
अगर आपको ना पता हो तो हम आपको बता दें कि इंस्टाग्राम और फेसबुक एक ही है दोनों एक दूसरे से connected हैं। जब आप फेसबुक पर अपने अकाउंट बनाओगे तो फेसबुक पर जो आपकी फ्रेंड है उन्हें आपका स्टाग्राम में अकाउंट डायरेक्टली नोटिफिकेशन पहुंच जाएगा फेसबुक में। जिससे फेसबुक से इंस्टाग्राम पर आपको फॉलो करना शुरू कर देंगे इसी लिए आप Facebook पर account बनाएं।
9: दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना लिंक share करें
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने के लिए अगला जो तरीका है follower बढ़ाने का उससे आप रोज के बहुत सारे नए नए फॉलोअर पा सकते हो। दोस्तों आपको करना क्या है कि आप जितनी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ज्यादा टाइम बिताते हो उन पर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का link share करे
और अपनी पोस्टर भी शेयर करें जिससे कि वहां पर वायरल होने के chance बढ़ सकते हैं और फिर आप वहां से भी अपने Instagram पर फॉलोअर बड़ा सकते हैं।
Anand bhai post acchi hai lekin ek chij ki kami muje yeh lagi ki wesbite se followers bdhaye wale paragraph me aapko sabhi website ke Internal link dena chahiye taki users us par click krke sida website par chla jaye
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें