नमस्कार सभी के लिए दोस्तो आज के समय में सबसे जायदा तेजी से बड़ रहा है डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस जिसे network marketing के नाम से भी जाना जाता है। 


लेकिन डायरेक्ट सेलिंग में कामयाब होने के लिए इसे सही तरीके से किया जाए तो। इसी लिए आज आपको बताने वाले है कि डायरेक्ट सेलिंग में लोगो को कैसे ज्वॉइन करे ताकि आपका बिजनेस तेजी से बड़ सके।


Network Marketing लोगो को जोड़ने के तरीके


लोगो के और भी सवाल होते है जैसे डायरेक्ट सेलिंग में लोगो को प्लान कैसे दिखाए आदि इन सारे सवालों की पूरी जानकारी  मिलने वाली है।


इसी लिए आप इस ब्लॉग को पूरा ध्यान से पढ़े जिससे आप एक भी  बिजनेस  से रिलेटेड जानकी छूट ना जाए। चलिए शुरू करते है और जानते है विस्तार से पूरी जानकारी।


डायरेक्ट सेलिंग में लोगो को कैसे ज्वॉइन करें| network marketing mein logo ko kaise join kare



लोगों को कैसे ज्वॉइन करें


दोस्तो अगर आप डायरेक्ट सेलिंग में सफलता चाहते है तो आपको से एक सिस्टम के साथ करना होगा। Network marketing बिजनेस में सबसे कठिन जो काम होता है

वह है direct selling में लोगों को team में join करना यानी जोड़ना। तभी आप एक बड़ी टीम बना सकते हो।

अगर आप लोगो को अपनी टीम में ज्वॉइन करना चाहते हो तो तो इसके लिए आपको अच्छे से लोगो से बातचीत करनी आज चाहिए। जिससे आप जब लोगो से बात करे तो लोग आपकी ओर आकर्षित हो जाए

जिस व्यक्ति को भी आप अपनी टीम में join करना चाहे तो सबसे पहले आपको उससे अच्छी दोस्ती करनी होगी। तभी आप उसे अपन team में जोड़ पाएंगे ।

फिर जब आपकी उससे अच्छे से दोस्ती हो जाए तो आप उसे अपनी कंपनी का प्लान दिखाए फिर वो आपके साथ ज्वॉइन हो जाएगा और मिलकर बिजनेस करेगा ।

नेटवर्क मार्केटिंग में प्लान कैसे दिखाएं

नेटवर्क मार्केटिंग में अगला जो सबसे कठिन काम आता है वह होता है लोगों को प्लान कैसे दिखाएं क्योंकि यही से हमें पता लग जाता है कि बिजनेस कितनी आगे जाएगा

अगर आप लोगो को अच्छे logo ko plan dikhana चाहते हो जिससे लोग आपकी टीम में जुड़े तो आपको नीचे दिए गए काम प्लान दिखाने से पहले करने होंगे

• अपने कपड़ों को साफ पहने 
•  बिजनेस बैग को तैयार करले
• प्लान दिखाने के लिए एकांत जगह चुने
• अपनी प्रुडक्ट बुक साथ रख लें
• प्लान को परिवार के साथ बैठकर दिखाएं
• प्लान दिखाने का समय तय करलें
• प्लान दिखाते समय F.O.R.M का प्रयोग करें

ये जो तरीके आपको बताए गए है इन्हे आपको प्लान दिखाने से पहले करना होगा । जब आप ये सब करने के बाद जब आप लोगो को प्लान दिखाने जाएंगे तो लोग पहेली ही बार में आपके साथ ज्वॉइन हो जाएंगे


इसे भी पढ़ें


नेटवर्क मार्किंग में लोगों की लिस्ट कैसे बनाएं

Network Marketing में अगला जो सबसे जायदा कठिन काम होता है वो है कि लोगो की लिस्ट कैसे बनाएं।

क्योंकि लोगो के पास जल्द ही contact list ख़तम हो जाती है जिसे plan दिखाने के लिए लोग नहीं बचते। लेकिन आपको direct selling में लोगो की लिस्ट बनाने का तरीका आपको बताने वाले है।

लोगो की लिस्ट बनाने के लिए नीचे दिए गए तरीके से बना सकते हो। 

• faimly 
• freind
• realetive
• professional
• local area people
•shopkeaper

Faimly

लिस्ट बनाने के लिए सबसे पहला तरीका आता है कि आप अपनी faimly के लोगो की लिस्ट बनाए सबसे पहले ,जो भी आपके परिवार में व्यक्ति है उसकी लिस्ट बनाए अच्छे तरीके से

 freind

दूसरा जो तरीका है लिस्ट बनाने का इसमें आप अपने freind की लिस्ट बना सकते है। जितने भी आपके दोस्त है उनकी लिस्ट बनाइए । इससे बहुत फायदा होगा क्योंकि आपको प्लान दिखाने में आसानी होगी

इसे भी पढ़े


 realetive

तीसरा जो तरीका आता ये डायरेक्ट में लोगो की लिस्ट बनाने का वो है कि आपके Realetive की लिस्ट बनाए । List  बनाने के लिए जितने भी आपके रिश्तेदार है सभी लोगो के नाम लिखे जितने भी आपके जानने वाले हो।

professional

अगला जो तरीका है logo ki list banane का जिससे आप बड़ी लिस्ट बना सकते है । आप professional वाले लोगो की लिस्ट बना सकते हो जैसे कि आप अगर किसी नोकरी करने वाले जो जानते हो या कोई और काम करता हो। तो आप ऐसे लोगो की लिस्ट बना सकते है।


 local area people

अगला जो तरीका है list बनाने का वह बहुत ही आसान है। आप जितने भी लोगो को अपने आसपास के क्षेत्रों के लोगों को जानते हो या अपने गांव से दूसरे गांव के लोगो को जानते हो तो आप ऐसे लोगों की लिस्ट बना सकते है।

shopkeaper

 लिस्ट बनाने का अगला जो तरीका आता जिससे आप आसानी से network marketing में लोगो की लिस्ट बना सकते है Shopkeaper के जरिए भी आप लिस्ट बना सकते है। 

इसके लिए आपको करना क्या होगा कि जितने भी आप दुकानदारों को जानते है चाहे city के हो या गांव के सभी लोगों के नाम लिख सकते हो और अपनी list बड़ा सकते हो


नेटवर्क मार्किंग में कामयाब कैसे हो

अगर दोस्तो आप network marketing में कामयाब होना चाहते है तो आपको कुछ जरूरी चीजों का ध्यान रखना हो जो आपको हम नीचे बताने वाले। 

इन तरीकों को आपको follow करना होगा तभी आप एक बड़ा बिजनेस बना पाएंगे। 


• आपको इस बिजनेस में लंबे समय के लिए काम करना है

• इस बिजनेस को आपको अपनी कंपनी के हिसाब हर चीज करनी है

• इस बिजनेस को बढ़ाने के लिए आपको सीखने पर जायदा ध्यान देना होगा।

• आपको शुरुआत में 1 साल तक काम करना है और सीखना है आपको पैसे पर ध्यान नहीं देना है। 

•  आपको सबसे जायदा ध्यान लोगो पर देना है अपनी टीम बनाने में 

• इस बिजनेस में आपको duplication जरूर करना है क्योंकि है डुप्लीकेशन का बिजनेस है


आपने क्या सीखा 

दोस्तो इस ब्लॉग को पूरा पढ़ने के लिए सुक्रिया ,आपने आज बहुत कुछ सीखा होगा से जानकारी से । अगर आपको ये पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तो में shere कर सकते है। अगर आप ऐसी ही और जानकारी रोज पाना चाहते है तो आप इस vlog को सब्सक्राइब कर सकते है।
 

2 टिप्पणियाँ

  1. Darect selling Ka product marect me prralle क्यों नहीं है जैसे 10 रू में टूथपेस्ट मिला जाता है पर यहां के प्रोडक्ट ये रेट में नहीं मिलता है इसीलिए लोग पीछे हट जाते है

    जवाब देंहटाएं
  2. रेट कम होगा products to मै ज्वॉइन करूंगा

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने