हमारे देश में बहुत सारे ऐसे Business आ रहे है जिन्हे कोई भी व्यक्ति शुरू कर सकता है और पैसा कमा सकता है उन्ही में से आता है एक आटा चक्की का बिजनेस ( atta chakki Business) जिसे कोई भी शुरू कर सकता है । क्या आप जानना चाहते हैं कि आटा चक्की का बिजनेस कैसे शुरू करें तो आप सही पोस्ट के आए हैं । आज आपको atta chakki का Business के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हु जिसमें आपको आटा चक्की का पूरा manufacturing  बताने वाले हैं ( flour mill project in Hindi PDF) जिससे आप आटे का व्यवसाय शुरू कर सकते हो। 


इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ें इसमें हमने आपको नीचे atta chakki का Business की पूरी जानकारी विस्तार से बताई है।


Flour mill Business in Hindi 2021


आटा चक्की का बिजनेस कैसे शुरू करें- Flour mill Business in Hindi 2021




    1: फ्लोर मिल प्रोजेक्ट क्या है ( flour mill project in Hindi)


    बात करें फ्लोर मिल प्रोजेक्ट क्या है तो दोस्तों आटा पीसने का का व्यवसाय है जिसमें आप किसी भी प्रकार के अनाजों को पीसकर इसका काम शुरू कर सकते हैं। Flour mill project एक अलग हो सकता है जिससे कि सिर्फ आप atta chakki लगाकर आटा पीसने का काम शुरू कर सकते हो। इसकी हम नीचे बात करेंगे की आटा चक्की का बिजनेस कैसे शुरू करें और इसका atta chakki काम को शुरू करने के लिए structure कैसा होना चाहिए सब कुछ बताने वाले है।



    2: आटा चक्की लगाने में कितना खर्चा आता है ?


    आटा चक्की को शुरू करने में कितना खर्चा आ सकता है तो वह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप इस तरीके से atta chakki बिजनेस शुरू कर सकते हो लेकिन मैं आपको बता दूं कि इस बिजनेस में अगर आप 300- 400 वर्ग फीट की जमीन जरूरत होती है आपका atta chakki लग सके अब आटा चक्की मशीन को लगाने में आप का खर्चा लगभग 30,000 से ₹50000 तक आ सकता है यह आपके ऊपर निर्भर होगा कि किस तरीका की मशीन आप लगाते हो।



    4: आटा चक्की का बिजनेस कैसे शुरू करें?


    अब बात करते हैं कि atta chakki का बिजनेस कैसे शुरू कर सकते हैं तो आटा चक्की का बिजनेस शुरू करने के लिए आप सबसे पहले एक अच्छी जगह का चयन करें जहां पर लोग की संख्या ज्यादा हो फिर उसके बाद अपना आटा चक्की की मशीन लगाएं और फिर अपना काम शुरू कर दें। आटा चक्की बहन को शुरू करने के लिए आप या तो पहले छोटे स्तर से शुरू करें जिसमें आपको कुछ ही मशीनों की जरूरत हो गई और आपका लागत भी कम हो गई और दूसरी चाहे तो आप बड़े स्तर से atta chakki का बिजनेस शुरू करें जिसने आपको लागत लगानी पड़ेगी लेकिन कमाई भी ज्यादा होगी इस तरीके से आप आटा चक्की बिजनेस शुरू कर सकते हो।


    (Special tips) आटा चक्की कबीर शुक्ल से पहले आप अपने एरिया में देखें कि कितने लोग आटा चक्की का बिजनेस कर रहे हैं जिससे आपको अनुमान हो जाएगा कि कितना पैसा आप  कमा सकते हो।


    किराना दुकान का लाइसेंस कैसे बनाएं

     घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया


    5: आटा चक्की मशीन प्राइस लिस्ट ( atta chakki price list )


    आपको नीचे आटा चक्की मशीन की लिस्ट दी जा रही है जिसमें उनका price भी है लेकिन यह आपके राज्य के ऊपर निर्भर करते की कितनी कीमत चल रही है तो इसलिए आप अनुमान लगा सकते हैं ।


    atta chakki price list-


    ° Sonar stone grinder flour mil -

    Price Rs 10990 


    ° microactive® classic atta chakki

    Price 13499


    ° navshukh prima flour mill 

    Price 14290


    ° STC swaroop kite atta chakki 

    Price 14500


    ° classic atta chakki 

    Price 15499


    ° natraj viva gharghanti atta chakki 

    Price 16990


    ° milecent neo talky automatic 

    Price 19490


    °natraj brio atta chakki 

    Price 20790


    तो ये आटा चक्की की मशीन price list थी जिन्हे आप आटा चक्की बिजनेस शुरू कर सकते है। बाकी आप आटा चक्की मशीन की असली प्राइस देखने के लिए Google या Amazon पर सर्च कर सकते हैं जहां पर आपको और भी मशीनों की कीमत पता लग जाएगी जो आटा चक्की पीसने का काम करती हैं।



    6: आटा चक्की का लाइसेंस कैसे बनवाए?


    वैसे आटा चक्की का लाइसेंस  बनवाना इतनी जरूरी नहीं होता है लेकिन अगर आप एक बहुत ही बड़ी स्तर से आटा चक्की का बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो आपको आटा चक्की का licence बनवाना होगा उसके लिए आप अपने शहर में सरकारी ऑफिस में जाकर लाइसेंस बनवा सकते हैं आटा चक्की बिजनेस का। और भी आगे पढ़िए आटा चक्की का बिजनेस कैसे शुरू करें इसमें आपको और जानकारी दी गई है।



    7: आटा चक्की का कनेक्शन कितने रुपए में होता है? 


    आटा चक्की का बिजली कनेक्शन हर शहर के अलग-अलग मीटर रेट के साथ होता है । आगर आप  आटा चक्की का Business छोटे-मोटे गांव में खोला है तो उसका कनेक्शन कम रुपए में होगा और अगर शहर जैसे एरिया में खोला है तो आपको आटा चक्की का कनेक्शन 40 से 50 यूनिट बिजली का पड़ेगा प्रतिदिन का खर्चा। और बाकी आटा चक्की का कनेक्शन कितने रुपएमैं होता उसकी जानकारी आप अपने बिजली विभाग कार्यालय में पता लगा सकते हैं। 


    फेसबुक से बिजनेस कैसे बढ़ाएं

    8: आटा चक्की बिजनेस से मुनाफा कितना होता है?


    दोस्तो आपको बता दें कि अगर आप आटा चक्की का बिजनेस शुरू करते हैं तो आप इस atta chakki बिजनेस से बहुत अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हो आपको कुछ अंदाजा बताएं कि अगर आप छोटे स्तर से शुरू करेंगे तो आप ₹20000 महीना आसानी से कमा सकते हो और अगर आप बड़े स्तर पर शुरू करते हो तो आप लाखों रुपए महीने भी कमा सकते हो वह आपके ऊपर निर्भर है किस तरीका से आप दिन की शुरुआत करते हैं।


    Conclusion 


    दोस्तों आपको ये पोस्ट आटा चक्की का बिजनेस कैसे शुरू करें पसंद आया होगा जिसमें हमने आपको atta chakki Business project को Hindi में विस्तार से बताया है। अगर आपका कोई सवाल हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं। 


    FAQ Checklist 


    Q: आटा चक्की का 1 महीने का बिल कितना होता है?

    Ans: आपको बता दें कि आटा चक्की का 1 महीने का बिल आपके काम की पर निर्भर करता है कि कितना आप मशीन चलाते हो लेकिन आपको बता दें कि लगभग ₹16000 तक आपका महीने का बिल आ सकता है।


    Q: आटा चक्की बिजनेस कहां खोल सकते है?

    And: आटा चक्की का बिजनेस आप गांव जैसे एरिया में या किसी बड़े शहर में खोल सकते हो दोनों के अलग फायदे हैं।


    Q: आटा चक्की मशीन कितने में आती है? 

    Ans: आटा चक्की की कीमत वैसे तो अलग-अलग होती हैं लेकिन लगभग आपको यह 40 से ₹50000 तक मिल सकती है।


    Q: आटा चक्की में कितना मुनाफा हो सकता है?

    Ans: आटा चक्की बिजनेस से आप करिए भी ₹30000 महीने के कमा सकते हो।


    Q: आटा चक्की का बिजनेस सही है क्या?

    Ans: बस कोई भी बिजनेस गलत नहीं होता है और आटा चक्की का बिजनेस बढ़िया बिजनेस है अगर आप स्कोर चला तो।



    1 टिप्पणियाँ

    एक टिप्पणी भेजें

    और नया पुराने